चिराग पासवान का नीतीश कुमार से सवाल, बिहार में कैसी शराबबंदी?

डेस्क : चिराग पासवान बिहार के नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. जबकि दोनों ही पार्टियां भाजपा की सहयोगी है. आपको बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. LJP अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में पूछा कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी कैसी बिक रही है शराब? चिराग पासवान एक बार फिर से नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए बिहार शराबबंदी पर सवाल उठाए हैं.

शेखपुरा की उस घटना का जिक्र किया जिसमें वार्ड पार्षद संजय यादव ने कथित तौर पर नशे में उन्हें और उनके पिता रामविलास पासवान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि वहां के अखबारों में छपा है कि वार्ड पार्षद संजय यादव ने शराब पी रखी थी लिहाजा इस पूरे मामले की जांच कराई जाए और शराब माफिया को सजा दिलाई जाए. इन्होंने अपने पत्र में संजय यादव का जिक्र करते हुए कहा कि खबरों में दावा किया गया है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति नशे में धुत था.

चिराग और पिता रामविलास पासवान के लिए अपशब्दों के प्रयोग और धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे उन्होंने अपने पत्र में लिखा- ‘शराबबंदी आपकी एक महत्वकांक्षी योजना है. अगर प्रतिबंधों के बाद भी शराब बेची और पी जा रही है तो यह शराबबंदी के दावे पर सवाल खड़ा करता है. इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाए।’