LJP की लड़ाई पोस्टर वार में तब्दील : चिराग समर्थकों ने चिराग को “बाहुबली” तो पारस को बताया “कटप्पा”

न्यूज डेस्क : LJP में चाचा और भतीजे के बीच चल रहे राजनीतिक विवाद का एक नया पोस्टर चिराग के कार्यकर्ताओं द्वारा जारी किया गया। बता दें कार्यकर्ता द्वारा पोस्टर मे चिराग को बाहुबली के किरदार रूप में दिखाया गया है। और कटप्पा की जगह मामा नहीं बल्कि उनके चाचा पारस को दिखाया गया हैं। तथा इस पोस्टर के माध्यम से चेतावनी भी दी जा रही है। “गद्दार चाचा से सावधान” बता दें कि देखते ही देखते या पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे की यह पोस्टर LJP पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू के माध्यम से जारी किया गया है।

कार्यकर्ता दो खेमों में बट गई है: बता दें कि चल रहे राजनीतिक विवाद के कारण LJP के कार्यकर्ता दो अलग-अलग भागों में बट गए हैं। एक खेमा चिराग पासवान का समर्थन कर रहा है तो दूसरा खेमा पशुपति पारस के समर्थन में खड़ा है। संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद चिराग के कार्यकर्ता द्वारा लोजपा कार्यालय के बाहर चिराग का पोस्टर लगाया गया। इसी बीच उन पोस्टरों को पशुपति पारस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से हटाकर नया पोस्टर लगा दिया। इस पोस्टर चिराग पासवान कहीं नहीं है। मात्र पार्टी के सांसद एवं पशुपति पारस का चेहरा है। इसी में आग बबूला चिराग के कार्यकर्ताओं ने जवाब देते हुए वहीं गुरुवार को चिराग पासवान के समर्थन और पशुपति पारस का विरोध करते हुए बाहुबली फिल्म से जुड़ा हुआ या पोस्टर जारी किया है‌।