सुशांत सिंह मामले में सीबीआइ ने 6 आरोपियों एवं अन्‍य के खिलाफ दर्ज किया केस

डेस्क : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का मामला फिलहाल सभी के लिए मिस्ट्री बनी हुई है. इस मामले में लगातार एक नया मोड़ सामने आ रहा है. मामला सोशल मीडिया पर भी काफी गरमाया हुआ है. केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने गुरुवार की शाम केस से जुड़े छह आरोपियों समेत अन्य लोगों के खिलाफ F.I.R दर्ज कर लिया है. इससे पहले CBI ने कहा था कि भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सुशांत सिंह मौत के मामले में CBI केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है,हम इसको लेकर बिहार पुलिस से संपर्क में भी है.

CBI अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही F.I.R को एजेंसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. CBI के अधिकारी ने बताया कि जो एसआईटी वर्तमान ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले और विजय माल्या बैंक फर्जीवाड़ा केस की जांच कर रही है वह अब दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करेगी।

महाराष्ट्र सरकार ने CBI जांच से किया था इनकार बिहार सरकार की तरफ से CBI जांच की मांग के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने बुधवार की शाम को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करें. इससे पहले सोमवार को बिहार विधानसभा में सभी दलों के नेताओं ने इस केस की सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वहां के गृह मंत्री अनिल देशमुख दोनों ने CBI जांच से इनकार किया था. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक प्राथमिकी दर्ज करने से पहले एजेंसी को बिहार पुलिस से कुछ और सूचना की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच दल इसकी जांच करेगी और उसकी निगरानी D.I.G गगनदीप गंभीर और संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर करेंगे,दोनों गुजरात के वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं।