सावधान! बिहार में दोबारा लग सकता है Lockdown, जानिए क्या है इसकी वजह

डेस्क : अब बिहार भर में कोरोना ने गांव मोहहले तक अपना पैर पसार लिया है। जिसके बाद स्थिति भयावह होते जा रही है। जनता खौफ के साये में जीने को मजबूर है। बेकाबू होते हालात के मद्देनजर पूरा बिहार एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक 16 जुलाई से 31 जुलाई तक बिहार राज्य में लॉकडाउन की संभावना है।

बिहार में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए हाई लेवल मीटिंग में यह चर्चा हुई है। बताते चलें कि अनलॉक होने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की संख्या रोज रोज बढ़ती ही जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री के कार्यालय सहित अधिकांश कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया । जिसके बाद जिला स्तर पर करीब 17 जिलों में लॉक डाउन भी किया गया है। वही सोमवार को एक दिन में मरने बाले की कुल संख्या 9 हो गयी । जिसके बाद से जनता के द्वारा फिर से लॉक डाउन की मांग की जा रही है। मंगलवार को सम्भवतः बिहार सरकार के द्वारा लॉक डाउन की घोसणा की जा सकती है।

आपको बता दे बिहार में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1116 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 17421 पहुंच गया है, जिसमे की सबसे ज्यादा 199 मामले पटना में पाए गए हैं, 79 मामले बेगूसराय में, 78 मामले भागलपुर में , 76 मामले मुज़फ़्फ़रपुर में , 68 मामले मुंगेर में तो वहीं 51 मामले रोहतास में पाए गए हैं। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 2097 मरीज़ मिले हैं तो वहीं भागलपुर में 1074, बेगूसराय में 813 और मुज़फ़्फ़रपुर में 787 मामलों की पुष्टि हुई है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 12,364 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण राज्य में अब तक 134 लोगों की मौत हुई है।