बिहार में खरमास खत्म होते ही होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, जेडीयू-बीजेपी में सहमति बनी

डेस्क : बिहार में सियासी उठापटक के बीच अच्छी खबर है। बिहार में जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार होगा। मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। खबर है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच 50-50 के फार्मूले पर सहमति बन गई है और खरमास के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा। इसके अलावा राज्यपाल के कोटे से मनोनीत होने वाले 12 एमएलसी के नाम पर भी मुहर लग जायेगी।

कमिटी आयोग और जिला बीस सूत्री पदों को भी भर दिया जायेगा। बिहार में 16 नवंबर को नई सरकार का गठन हुआ था। 27 नवंबर को बहुमत साबित होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हुआ दिसंबर आते-आते गहराता गया। 14 दिसंबर से खरमास शुरू हुआ तो साफ हो गया कि सरकार में शामिल दलों बीजेपी जेडीयू के बीच सहमति नहीं बनी है इसी वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार टल रहा है। वहीं विपक्ष भी मंत्रिमंडल के विस्तार के मुद्दे पर बीजेपी-जेडीयू को घेर रहा है। लेकिन अब सब कुछ ठीक होने का दावा किया जा रहा है। 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में संख्या के हिसाब से 36 मंत्री बन सकते हैं अभी सरकार में 14 मंत्री हैं जिसके आधार पर माना जा रहा है कि विस्तार में 17 से 18 नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।