बिहार में 20 फीसदी तक महंगा हुआ BUS का सफर, यात्रा करने से पहले जान- लें नया रेट

डेस्क: बिहार में एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है, इस बार की महंगाई डीजल-पेट्रोल नहीं.. बल्कि बस किराया है, क्योंकि बिहार में फिर से 18 से 20% तक किराए में बढ़ोतरी होने वाली है, अब आम नागरिकों को सफर करने में अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, जानकारी के लिए आपको बता दें कि बुधवार यानी 15 दिसंबर से नया किराया लागू होगा।

जानिए- नया किराया क्या होगा:

  • पटना-औरंगाबाद : नया 222 रुपये- पुराना 194 रुपये
  • पटना-पूर्णिया एसी: नया 468 रुपये- पुराना 410 रुपये
  • पटना-बक्सर : नया 193 रुपये- पुराना 157 रुपये
  • पटना- समस्तीपुर डिलक्स: नया 155 रुपये- पुराना 145 रुपये
  • पटना- वाल्मीकिनगर एसी बस: नया 451 रुपये- पुराना 376 रुपये
  • पटना- राजगीर एसी बस: नया 193 रुपये- पुराना 158 रुपये
  • पटना- दरभंगा: नया 193 रुपये- पुराना 136 रुपये
  • पटना-कटिहार एसी: नया 468 रुपये- पुराना 420 रुपये
  • पटना- छपरा: नया 116 रुपये- पुराना 90 रुपये

पटना-कटिहार के बीच AC बसों के किराए में काफ़ी बढ़ोत्तरी: बरहाल, ही की पटना-दरभंगा का किराया पहले 136 रुपए था, जो अब बढ़कर 193 रुपए कर दिया गया है, फिलहाल इसी तरह से पटना पूर्णिया AC बस का नया किराया 468 रुपए कर दिया गया, जबकि पुराना किराया 410 रुपए था। इसी तरह पटना-कटिहार AC बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया, जबकि पुराना किराया 420 रुपए चल रहा था।