बिहार में महंगा हुआ बस सफर, अब पहले की तुलना में लगेंगे अधिक किराया, जानिए- कितना बढ़ा भाड़ा

डेस्क: बिहार के बस यात्रियों के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है, अगर आप बिहार में हैं, और ट्रेन के बदले बस यात्रा करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, बताते चलें की बिहार में अब पहले की तुलना में बस सफर करना महंगा हो गया है, मतलब ये कि अब आपको एक्स्ट्रा पैसा देने पड़ेंगे, बसों के किराये में नया दर लागू करने की घोषणा कर दी गई है,

मिली जानकारी के मुताबिक, देश में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी बसों का नया किराया शुल्क जारी कर दिया है। बता दे की संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार 15 दिनों में बसो के बेसिक किराया प्रति किलोमीटर के अनुसार नए किराया तय करेगा, साधारण बसों में अब प्रति किलोमीटर 1.50 रु किराया तय किया गया है, जबकि पहले 0.90 रु था, वहीं डीलक्स बसों में नई दर 1.70 रु की है जबकि पहले 1.36 रु में से लगता था।

जान, लीजिए बसों का नया दर: बता दे की अगर आप ऐसी डिलक्स बस में सफर करना पसंद करते हैं तो आपको ₹2 प्रति किलोमीटर किराया लगेगा, जबकि, यह किराया पहले 1.50 प्रति किलोमीटर लगता था, वही वॉल्वो और मर्सिडीज़ गाड़ियों में अब प्रति किलोमीटर 2.5 की दर से किराया लगेगा, जबकि पहले 2 .0 रु के हिसाब से किराया लगता था। वही सिटी बस में पहले चार KM का किराया 1.6 रुपए प्रति किलोमीटर होगा, जबकि, पहले 1.24 रु प्रति KM था,

प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा भाड़ा: परिवहन विभाग की मानें तो बसों के शुरू होने से लेकर खत्म होने के स्थल तक का किराया राज्य और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा तय किया जाएगा। लंबी दूरी की बसों में पहले 100 km तक बेसिक भाड़ा की आधार पर भाड़े की गणना होगी। एक से एक से 250 किलोमीटर की दूरी के बीच निर्धारित किराए में 20 फ़ीसदी की कमी वहीं 251 किलोमीटर से अधिक पर बेसिक भाड़ा में 30 प्रतिशत कमी की जाएगी।