पटना-दिल्ली बस का परिचालन आज से शुरू, ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध

डेस्क : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सौजन्य से दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरुआत हो चुकी है। पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से दिल्ली के लिए दो बसें खुली। दिल्ली के लिए दो तरह की बसों का परिचालन होगा । सीटर बस सुबह ग्यारह बजे और स्लीपर बस एक बजे खुलेगी। सीटर बस में भाड़ा 1650 रुपये और स्लीपर में 1900 रुपये हैं। ये बसें तकरीबन 20 घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी। दिल्ली जाने वाली बसें मुजफ्फरपुर, गोपालगंज होते हुए गोरखपुर से आगरा, लखनऊ होते हुए दिल्ली जाएगी।

बांकीपुर बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविन्द कुमार ने बताया कि दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरुआत होने के बाद , जल्द ही अन्य जगहों के लिए बसें खुलने लगेंगी। चलो एप और रेड बस मोबाइल एप्लिकेशन से सीटों की ऑनलाइन बुकिंग करया जा सकता है। यात्रियों को उतारने के बाद और चढ़ाने से पहले बसों को सेनेटाइज किया जाएगा। बिना मास्क के बसों में नो इंट्री होगी। दिल्ली के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की योजना इसी सप्ताह झारखंड के लिए भी बसों का परिचालन शुरू करने की है।

ज्ञात हो कि झारखंड के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 10 बसों का परिचालन होता है। झारखंड के लिए बस सेवा की शुरुआत होने से बहुत लोगों को सहूलियत होगी। पटना से रांची और जमशेदपुर आसानी से लोग पहुंच सकेंगे। नेपाल के काठमांडू के लिए भी 17 सितम्बर के बाद बस सेवा की शुरुआत हो सकती है। नेपाल के लिए दो बसों का परिचालन होगा।