ब्रेकिंग : जाप सुप्रिमो पप्पू यादव को पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार की राजनीति से आ रही है. जहां पर बीते दिनों चल रही खींचातानी के बाद जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी हो गई है। बताते चलें कि इस संबंध में पप्पू यादव ने अपने टि्वटर हैंडल से समर्थकों को जानकारी दी है, कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है। आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोनाकाल में पप्पू यादव के द्वारा लगातार सरकारी व्यवस्था के खिलाफ एक के बाद एक खुलासे किए जा रहे थे।

जिसमें सारण जिले में सारण के सांसद सह भाजपा के कद्दावर नेता राजीव प्रताप रूडी के संसदीय क्षेत्र में एमपी लैंड फंड से खरीदे गए एंबुलेंस की गाड़ियां खड़ी होने की जो मामला था । उसको इन्होंने तूल दिया था तथा एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे । जिसके बाद सारण के एक थाना में इनके ऊपर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एफआइआर भी दर्ज करवाई गई थी । इसके बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ था। कि कहीं सरकारी व्यवस्था की पोल खोलने पर पप्पू यादव पर एफ आई आर दर्ज की गई थी । वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया था । जिसके बाद मंगलवार की सुबह राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आगे की क्या कार्रवाई होती है । फिलहाल यह खबर बिहार की राजनीतिक गलियारे की सबसे बड़ी खबर है।