BPSC की 63वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित,श्रीयांस तिवारी बने टॉपर

BPSC ने पटना में कार्यालय के गेट पर 63वीं प्रतियोगिता परीक्षा के सफल उम्मीदवारों का नाम प्रकाशित किया है। हालांकि वेबसाइट पर अभी रिजल्ट उपलब्ध नहीं है। बता दें कि श्रीयांश तिवारी टॉपर बने हैं। वहीं अनुराग सेकंड टॉपर हुए हैं। मिराज जमील थर्ड टॉपर हुए, जबकि लड़कियों में टॉपर सुनिधि चौथे स्थान पर रहीं। साक्षात्कार के लिये चयनित 924 उम्मीदवारों में से 824 शामिल हुए थे। 100 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।

श्रीयांस तिवारी बने टॉपर, अनुराग बने सेकंड टॉपर, मिराज जमील बने थर्ड टॉपर, सुनिधि बनी चौथी टॉपर,गर्ल्स में पहली टॉपर हैं सुनिधि 63वीं BPSC परीक्षा में श्रीयांस तिवारी टॉपर बने हैं. वहीं अनुराग सेकेंड टॉपर हैं. थर्ड टॉपर मिराज जमील, फोर्थ टॉपर सुनिधि हैं. वहीं गर्ल्स में सुनिधि पहली टॉपर हैं. देखिये फाइनल रिजल्ट की पूरी लिस्ट.

कई सेंटरों में किया गया बदलाव

BPSC के 65वीं परीक्षा के कुछ केंद्रों में बदलाव किया गया है। जहानाबाद में करीब 600 अभ्यर्थियों को दो सेन्टर पर एग्जाम देने का नोटिफिकेशन मिला था। BPSC ने सभी 600 अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एक ही सेंटर पर कर दिया है। वहीं मुजफ्फरपुर, आरा, खगड़िया, रोहतास, वैशाली के भी कुछ सेंटरों को बदला गया है।