PHOTOS : बीजेपी MP राजीव प्रताप रूडी उड़ाते हैं राफेल, हवाई जहाज से करते हैं अपने क्षेत्र का मुआयना..

Rajiv Pratap Rudy: बिहार के छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने साबित कर दिया है कि बिहार के नेता राजनीति के अलावा भी बहुत कुछ जानते हैं। उन्होंने करीब 40 मिनट तक आसमान में राफेल उड़ाकर कलाबाजी का अभ्यास किया। सांसद के लिए यह पहली बार नहीं था। इससे पहले भी वह विवान उड़ाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। आइए आज राजीव प्रताप रूडी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बेंगलुरु में आयोजित इंटरनेशनल ‘एयर शो’ में नई पीढ़ी के पहली पीढ़ी के लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। बता दें कि कॉमर्शियल पायलट एमपी रूडी यात्री विमान के कैप्टन हैं और इससे पहले वह साल 2017 में राफेल लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं। रूडी का नाम दुनिया के पहले एमपी पायलट के तौर पर “लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में भी दर्ज है।

‘एयरो शो’ में राफेल के अलावा अमेरिकी विमान एफ-35, सुखोई-57, एफ-16 आदि कई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान आए थे। रूडी ने बिहार में कोई रक्षा उद्योग नहीं लगाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार विकास के महत्व को समझती है। इससे पता चलता है कि बिहार की सरकार किस तरह का विकास चाहती है। बिहार की सरकार सिर्फ जातिगत विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर जब वे छपरा के ऊपर से हवाई जहाज उड़ाते हैं तो उन्हें गर्व महसूस होता है। छपरा के लोगों को इस बात की परवाह है कि छपरा के सांसद पायलट हैं।