बिहार के बेरोजगार युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी, नीतीश सरकार का है ये खास प्लान.. जानिए

डेस्क: बिहार में बेरोजगारी की कितनी किल्लत है यह बात नीति आयोग की रिपोर्ट से पता चलता है, हर वर्ष हजारों छात्र नौकरी ना मिले कारण आत्महत्या कर लेते हैं, नहीं तो दूसरे राज्य पलायन करने पर मजबूर होते हैं, हालांकि सरकार द्वारा बार-बार रोजगार देने को बात की जाती है, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

इसी बीच फिर से नीतीश सरकार फिर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का एक खास प्लान तैयार कर रही है, राज्य सरकार की माने तो उसके लिए एक विशेष पोर्टल बनाया जाएगा, इस पोर्टल पर रोजगार देने वाली कंपनियों को सूचीबद्ध किया जाएगा। पोर्टल पर वेकेंसी देखकर बेरोजगार इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार पा सकेंगे। बिहार में बेरोजगार युवाओं का कौशल विकास करने के लिए अलग-अलग योजनाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बताते चलें की श्रम संसाधन विभाग की ओर से चलाए जा रहे इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12.82 लाख युवा नामांकित हुए हैं। इसमें से 9.25 लाख युवाओं को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। वहीं, 75 हजार से अधिक युवा अब भी प्रशिक्षण ले रहे हैं। बता दे की डोमेन स्किलिंग में 90 हजार 247 लोगों का पंजीकरण हुआ। इसमें से 54 हजार 215 का मूल्यांकन हुआ तो 50 हजार 762 को प्रमाण पत्र दिया गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि RTD योजना में 3309 का पंजीकरण हुआ जिसमें से 500 को प्रमाण पत्र दे दिया गया। जबकि, पीएमकेवीवाई (PMKVY) के तहत 4008 पंजीकृत आवेदकों में से 1059 को प्रमाण पत्र दिया गया। लेकिन विभाग के पास यह आंकड़ा नहीं है कि प्रशिक्षित नौजवानों में से कितनों ने रोजगार पाया।

बता दे की विभाग ने तय किया है कि बेरोजगारों युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक अलग से आनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल पर देश-विदेश के नियोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। नामी-गिरामी कंपनियां इस पोर्टल से जुड़ेंगी। इन कंपनियों की ओर से अगर कोई रिक्तियां निकाली जाती है तो वे उसकी जानकारी रोजगार पोर्टल पर देंगे।

Comments are closed.