डीआईजी विकास वैभव, IPS SKD मेमोरियल अवॉर्ड के लिए चयनित, 2 नवंबर को IIT कानपुर में किया जायेगा सम्मानित

आईआईटी कानपुर द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित एल्युमनस अवार्ड 2019 के तहत सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल पुरस्कार के लिए बिहार कैडर के आईपीएस विकास वैभव का चयन हुआ है। विकास वैभव को उनके अल्मा मेटर को लेकर चयनित किया गया है। वैभव को मानवीय मूल्यों को धारण करते हुए उनकी सर्वोच्च व्यावसायिक अखंडता को लेकर इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें 2 नवंबर को आईआईटी परिसर में सत्येंद्र कुमार दूबे अवार्ड से नवाजा जायेगा।

बता दें कि विकास वैभव 2003 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी है। वर्तमान में वे भागलपुर रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात हैं

कभी नक्सलवादियों के खिलाफ सामुदायिक पुलिसिंग की मुहिम चलाने वाले यह अधिकारी भारत के इतिहास के काफी अच्छे जानकार माने जाते हैं. इन दिनों उनका जनता दरबार बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की. जो फिलहाल भागलपुर के डीआईजी के रूप में पदस्थापित हैं. इस बार उनका जनता दरबार बिहार के आम लोगों के अलावा मीडिया की सुर्खियों में है. इससे पहले बिहार के बगहा में छठ पर्व के दौरान उनके नाम पर बने चौराहे के पास छठ मनाया गया था. जिसकी चर्चा मीडिया के साथ साथ सोशल मीडिया पर काफी हुई थी.