बिहार के एकमात्र लोजपा विधायक राजकुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई दोबारा पॉजिटिव

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से जीते हुए अधिकांश विधायक अपने अपने क्षेत्र में किए गए वादों को पूरा करने में लगे हुए हैं तो कोई विधायक धन्यवाद यात्रा में लगे हुए हैं। कई विधायक गांव गांव जाकर अपने समर्थकों व जनता की हाल-चाल और समस्याओं के बारे में जान रहे हैं। इन सभी चीजों से अलग विपक्षी दलों के विधायक भी लगातार क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए जनता की सुख दुख को दूर करने के प्रयास में लगे हुए हैं और किसानों के आंदोलन में अपना समर्थन देकर उनकी मांगों को जायज बता कर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में संघर्षत हैं।

इन सभी चीजों के बीच बेगूसराय जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लोजपा विधायक राजकुमार सिंह की कोरोनावायरस रिपोर्ट लगातार दूसरी बार भी पॉजिटिव आई है। इस बात की पुष्टि राजकुमार सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकॉन्ट्स के माध्यम से किया है और वहां पर उन्होंने लिखा है कि विगत 28 नवंबर को दिए गए कोरोना जांच के कुछ दिनों के बाद दिया था । जिसके बाद दोबारा जांच में भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है इसलिए आप सभी लोगों से क्षमा प्रार्थी हूं कि आपके सेवा में अभी नहीं हूं आप सभी लोगों से दूर हूं होम क्वॉरेंटाइन में हूं।

जल्द ही स्वस्थ होने के बाद आप लोगों की सेवा में फिर से हाजिर रहूंगा वही उनके इस पोस्ट पर उनके समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है तो वहीं कई समर्थकों ने ईश्वर से प्रार्थना भी की है कि जल्द से जल्द हमारे जनप्रतिनिधि ठीक होकर हमारे बीच आ जाए। बहरहाल लोजपा के एकमात्र विधायक के कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। जिसको लेकर लोजपा खेमे में चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना में लोगों में जो अब लापरवाही देखी जा रही है वह कहीं ना कहीं चिंताजनक साबित हो सकती है।