Bihar के मरीन ड्राइव की खुल गई पोल – उद्घाटन के छठे दिन ही भरभरा कर धस गया, जानें –

डेस्क : बिहार में कब क्या डूब जाएगा..और कब क्या धस जाएगा इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। आए दिन सूबे में कभी हवा में ब्रिज तो कभी बाढ़ से मकान गिरते रहता है। इसी का ताजा एक और मामला प्रकाश में आया है। जो विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खियों पर है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं। बिहार के मरीन ड्राइव की..

मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ के पहले फेज़ का उद्घाटन 24 जून 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि उद्घाटन के छठे ही दिन सड़क के किनारे पर बना फुटपाथ अचानक से धस गया। पटना में हुए सिर्फ दो दिनों की ही बारिश से फुटपाथ का ये हाल हो गया हैं कि जिस पर चल पाना भी अब दूभर हो गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के सिर्फ कुछ ही दिनों के बाद ही मरीन ड्राइव की स्थिति बिगड़ती ही नजर आ रही है। जेपी पथ के पहले फेज का उद्घाटन कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया था। मानसून आने के बाद ही दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण ही मरीन ड्राइव पर सड़क के बगल में बना पाथवे अब धंस गया है।

जिसके बाद से वहां की स्थिति थोड़ी असमान्य हो गयी हैं। पाथवे पर चलना अब दूभर हो गया है, उद्घाटन के 6 दिन बाद ही इसकी स्तिथि को लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। वही पाथवे से होकर गुजरने वाले राहगीर इसे देखकर अचरज में हैं। यह मुख्यमंत्री का विज़न था और इसपे करोड़ो खर्च हुए फिर भी 6 दिन भी नही टिक पाया जेपी गंगा पाथवे।