यूपी की तर्ज पर पटना-कोलकाता के बीच बनेगा बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे, पथ निर्माण मंत्री ने किया ऐलान-जानें रूट

डेस्क: अभी हाल ही में यूपी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया गया था, जिससे यूपी समेत बिहार वासियों को भी लाभ मिलने वाला है, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि अब राजधानी पटना और कोलकाता के बीच भी चमचमाती एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा, बता दें कि अब बिहार का पहला एक्सप्रेस में होगा, जो पटना से कोलकाता (Patna Kolkata Experss Way) के बीच बनाया जाएगा,

UP के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तर्ज पर होगा इसका निर्माण होगा: जानकारी देते हुए पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि यह एक्सप्रेस-वे भारत माला (Bharat Mala Project) फेज-टू के तहत शामिल किया गया है, वही पटना में बन रहा रिंग रोड का काम भारतमाला फेज-वन के तहत ही चल रहा है, काम पूरा होने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी सड़कें पटना में भी देखने को मिलने लगेंगी। आगे उन्होंने कहा कि राज्य के हर गांव से 40 किलोमीटर की दूरी पर फोरलेन सड़क हो इस पर काम फिलहाल चल रहा है,

बरहाल, हो को भारत माला-2 के तहत पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत सड़कें बिहारशरीफ के बाद पूरी तरह से नई होगी, पटना से कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार की पहली सड़क होगी जो ऐक्सेस रिस्ट्रिक्टेड होगी, यानी इसमें बीच में कोई वाहन रोड पर नहीं दिखेग, सबसे खास बात यह रोड पटना-बख्तियारपुर फोरलेन होते हुए बख्तियारपुर-रजौली से निकलेगी,