चुनावी साल में बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली बिल जुर्माना होगा माफ

डेस्क : चुनावी साल में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। बिहार के 1.5 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं का जुर्माना माफ होगा. कंपनी ने राज्य के करीब डेढ़ करोड़ 1.5 करोड घरेलू उपभोक्ताओं को जुर्माना माफ करते हुए राहत देने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत साउथ बिहार और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी स्वीकृति लोड से अधिक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का जुर्माना माफ करेगा। इसके लिए साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी विद्युत विनियामक आयोग के पास स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है,प्रस्ताव पारित होते ही बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

नई प्रस्ताव की हुई घोषणा इस प्रस्ताव के मुताबिक पहले ग्राहकों के जो भी स्वीकृत लोड है उससे अगर ज्यादा खपत हुई है तो उस पर लगने वाला जुर्माना माफ होगा. नए प्रस्ताव के मुताबिक यह नियम 1 अप्रैल 2020 से ही लागू होगा. जो भी उपभोक्ता अब तक जुर्माना दे चुके हैं उनकी राशि को आगे के बिल में एडजस्ट किया जाएगा. कैबिनेट ने यह फैसला करीब 2500 HT, 1.5 लाख LTIS और 7 लाख NDS श्रेणी के उपभोक्ताओं के रूप में आने वाली 1.5 करोड की राशि पहले ही माफ की गई है।

विपक्ष ने बताया चुनावी सौगात बिजली कंपनी द्वारा दिए गए प्रस्ताव को सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं को विपक्ष चुनावी घोषणा बता रहे हैं और चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस तरह के प्रस्ताव पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि चुनाव सिर पर है सरकार छुट याद आ रही है, केंद्र सरकार और बिहार सरकार दोनों चुनाव को देखते हुए घोषणाएं कर रही है।

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, सरकार हमेशा जनता के भले के लिए काम करती है बिजली के जुर्माने की छूट से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।वहीं, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि कोई घोषणा करले सरकार का जाना तय है।