बिहार की बेटी का दम : कसम खाकर बोली की IAS बनने के बाद ही करूंगी शादी- चाहे जो हो

डेस्क : आज का जमाना 90 के दशक का जमाना नहीं है। यहां पर महिलाएं आगे आकर देश की सेवा करना चाहती हैं और ऐसे में जो महिलाएं देश की सेवा करना चाहती हैं कभी-कभी पुरुष प्रधान वर्ग उनको पीछे खींचता है कुछ महिलाओं के तो परिवार वाले ही उनको चूल्हे चौके में झोंक देना चाहते हैं। जिस कारण उनका यह सपना अधूरा रह जाता है लेकिन जहां सपने बुलंद हो वहां किसकी मजाल। ऐसे लोग जरूर कुछ कर गुजरते हैं ऐसा ही चमत्कार कर दिखाया बिहार के पटना से अभिलाषा ने जिन्होंने अपने तीसरे ठंड में आईएएस क्वालीफाई कर पूरे बिहार का नाम रोशन किया।

जब अभिलाषा के ऊपर यह दबाव बनाया जाने लगा की उनको शादी कर लेनी चाहिए तो उसने अपने माँ बाप को समझाया की अभी वह शादी नहीं करना चाहती हैं। जब वह यूपीएससी की तैयारी कर सिविल सर्विस सेवा में पास हो जाएंगी और आईएस बन जाएँगी तब शादी करेंगी। अभिलाषा शुरू से ही पढ़ने में अच्छी रही है उन्होंने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई CBSE से की है इसके बाद उन्होंने आईआईटी का एग्जाम दिया लेकिन वह क्लेअर नहीं हो पाया और इनको एक सामान्य इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग पूरी करनी पड़ी।

पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी नौकरी आईबीएम में लगी और करीब 3 साल तक वह नौकरी करती रही और साथ में अपनी यूपीएससी की तैयारी को छोड़ा नहीं। जब होने अपना पहला अटेम्प्ट दिया था वह विफल हो गयी लेकिन हार ना मानते हुए दुसरे एटेम्पट में 308 रैंक प्राप्त कर IRS विभाग में जगह बनाई। लेकिन उनका लक्ष्य तो IAS बनना था। इसलिए उन्होंने अपनी तैयारी को जारी रखा और तीसरे एटेम्पट में 18 वी रैंक हासिल कर IAS बन गई।

सबके लिए वह एक सन्देश यह देती हैं की अगर आपके पास समय है तो आप उसको जाया ना करें बल्कि उसका सही इस्तेमाल कर सारा ध्यान अपने लक्ष्य पर लगाएं क्यूंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास बिलकुल भी समय नहीं है और इसका एक जीता जाता उदाहरण मैं हूँ मेरे पास समय की कमी होती थी। कभी कभी मुझे ऑफिस में रहते हुए कंप्यूटर में एक और काम और दूसरी और अपनी पढाई करनी होती थी। इस कारण मुझे दोगुनी मेहनत करनी होती थी।