Bihar की बेटी नीना सिंह बनी राजस्थान पुलिस में पहली महिला महानिदेशक, पढ़िए IPS Neena Singh की सक्सेस स्टोरी

डेस्क : बिहार की बेटी नीना सिंह राजस्थान पुलिस में पहली महिला डीजी बनी हैं। बता दें की नीना सिंह इससे पहले एडीजी के पद पर काम कर रहे थे। बीते दिनों राजस्थान सरकार ने उनको डीजी घोषित कर दिया है। जैसे ही नीना सिंह के गांव वालों को पता लगा कि उन्हें डीजी बना दिया गया है तब से गांव में खुशी का माहौल है। नीना सिंह बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन पंचायत की रहने वाली हैं। नीना सिंह के पिताजी स्वर्गीय गणेश लाल दास बिहार सरकार में ए डी एम के पद पर काम करते थे। अब उनका स्वर्गवास हो चुका है।

नीना सिंह के पति रोहित राजस्थान पुलिस में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है, बता दें कि नीना सिंह ने अपनी शुरूआती पढ़ाई पटना से की है। ऐसे में उन्होंने अपना स्नातक पूरा करने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली जाना पड़ा था। नीना सिंह के साथ आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा को भी राजस्थान सरकार ने प्रमोट किया है, फिलहाल नीना सिंह के लिए यह एक अच्छी खबर है क्योंकि इससे पहले राजस्थान में कोई भी महिला डीजी नहीं बनी थी। नीना सिंह अपनी जिंदगी में सीबीआई में रहते हुए कई जगह काम कर चुकी है। उन्होंने कई दफा ऐसे केस सॉल्व करे हैं जो लोगों के समझ से परे थे। नीना सिंह ने सीबीआई में रहते हुए शीना बोरा मर्डर केस, मुंबई ब्लास्ट इन एचआरएम केस और अन्य कई मामले सुलझाए हैं। नीना सीबीआई में कई पद पर काम कर चुकी है। राजस्थान में नीना सिंह को लेकर 6 डीजी अधिकारी हो गए हैं बता दें कि राजस्थान में पहले से बीएल सोनी, एम एल लाठर, भूपेंद्र दक और यु आर साहू शामिल है