बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट प्रशासन हुआ अलर्ट, बढाई गयी सुरक्षा व बाहरी लोगों के प्रवेश लगा प्रतिबन्ध

डेस्क : बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट की सिक्यूरिटी टाइट कर दी गयी है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त कि परिंदा भी नहीं मार सकता है पर । दरभंगा एयरपोर्ट पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। बताते चलें कि दरभंगा अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दरभंगा एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसको लेकर ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर सूचित किया है।

दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक मनीष कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से एयरपोर्ट परिसर में आंगतुको के प्रवेश पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। अंदर आने वाले वाहनों की सघन जांच का निर्देश दिया गया है। एयरपोर्ट पर दो अतिरिक्त स्थानों पर सुरक्षा चौकी बनाकर बंदूकधारी जवानों की भी तैनाती की गई है। दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहा है। बताते चलें कि बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट कम समय में ही देशभर में परचम लहरा रहा है। यहां यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है । दिन दूना रात चौगुना रफ्तार से दरभंगा एयरपोर्ट की कमाई भी बढ़ रही है। जिसके बाद से दरभंगा एयरपोर्ट लोगों के अट्रेक्शन बटोर रहा है।