ये है Bihar खूबसूरत अभिनेत्री: जो Bollywood में जमाया है अपना कब्जा, देखिए – सभी के फोटोज..

डेस्क : बॉलीबुड अभिनेत्री नेहा शर्मा जिनका जन्म 21 नवंबर 1987 को बिहार के भागलपुर में हुआ था. उन्होंने हिंदी, तेलुगु और तमिल जैसी कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम भी किया है. नेहा शर्मा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है जैसे 2010 में आई इमरान हाशमी की फ़िल्म क्रूक, क्या सुपर कूल हैं हम (2012), तुम बिन-2 (2016) और कई अन्य फिल्मों में काम करके सफलता पाई है. नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है. उन्होंने सत्यमेव जयते 2 से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था

इसी कड़ी में बॉलीबुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम आता है, जिनका जन्म 2 जून 1987 को बिहार के पटना में हुआ था, वह वेटरन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया और उसके बाद उन्होंने हिंदी और तमिल फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करी. साल 2010 में आई सलमान खान स्टार्टर फिल्म दबंग से उन्हें नाम, काम और पहचान तीनों ही मिली थी. साथ ही उन्होंने मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर – फीमेल अवार्ड भी जीता हुआ. सोनाक्षी सिन्हा ने इंडियन आइडल, नच बलिए, ओम शांति ओम ( जैसे टीवी सीरीज) जैसे कई टीवी शो में भी काम किया हुआ है

इसी कड़ी प्रियंका चोपड़ा एक भारतीय बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. जिनका जन्म 18 जुलाई 1982 बिहार के जमशेदपुर में हुआ था. हालांकि जमशेदपुर अब झारखंड का हिस्सा है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा आज भी बिहारी कही जाती हैं. प्रियंका चोपड़ा भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में गिनती की जाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जैसे-बाजीराव मस्तानी, क्रिस और जय गंगाजल में भी अपने बेहतरीन अभिनय किया है. उन्होंने हॉलीवुड में भी कई हिट फिल्में देकर अपने नाम और काम का लोहा विदेशों में मनवाया है जैसे बेवॉच, ए किड लाइक जेक जैसी फिल्मों में भी बेहतर काम किया है.

श्वेता बसु प्रसाद एक बेहतर और लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. जिनका जन्म 11 जनवरी 1991 को जमशेदपुर झारखंड (तत्कालीन बिहार) में हुआ था. जबकि वो वर्तमान में वह महारष्ट्र के मुंबई में रहती है. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम भी किया है. जैसे-मकड़ी(2002), इकबाल(2005), डरना जरूरी है(2006), साथ ही कई हिट वेब सीरीज में भी वो देखी गई है

इसी कड़ी में नीतू चंद्रा बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक है. इनका जन्म 20 जून 1984 को बिहार राजधानी पटना में हुआ था. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ‘ओए लकी! लकी ओए!’ और ‘गरम मसाला’ जैसी हिट फिल्मों से मशहूर हुई थीं बिहारी हीरोइन नीतू चंद्रा ने बॉलीवुड, तेलगु, भोजपुरी, कन्नड़, और ग्रीक आदि आदि सहित लगभग 18 फिल्मों में अभिनय करके अपना नाम किया है. वह पहली ऐसी बिहारी एक्ट्रेस हैं जिनका अपना प्रोडक्शन हाउस चंपारण टाकीज शुरू किया हुआ हैं।