बिहार युवा कांग्रेस लगातार कर रही है गरीबों की मदद, प्रदेश अध्यक्ष ने वैशाली पहुंचकर पूजा यादव का बढ़ाया उत्साह

डेस्क : कोरोना और लॉकडाउन में गरीबों और परेशान हाल लोगों को राहत देने के लिए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार राहत सामग्री बांटने के काम में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि सरकार भले की अपनी जिम्मेदारियां न निभा पाए मगर हम अपने फर्ज को नहीं भूलेंगे. प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर दिवंगत नेता राकेश यादव की पत्नी पूजा यादव वैशाली जिले में प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए राकेश की रसोई चला रही हैं. आज बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने उनके बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया और प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया.

बिहार युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष ने ललन कुमार ने वर्तमान अध्यक्ष गुंजन पटेल को बिहार के सभी जिलों और क्वारंटीन सेंटर में भोजन की व्यवस्था कराने की इस मुहिम के लिए धन्यवाद दिया है. इसके अलावा उन्होंने दिवंगत राकेश यादव की पत्नी पूजा यादव को रसोई चलाकर भोजन उपलब्ध कराने के लिए बधाई दी है. ललन कुमार ने कहा कि विगत कुछ दिनों पहले गरीबों के हम में अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से राकेश यादव को सुशासन राज में जान से हाथ धोना पड़ा. इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस दुखद हादसे के बावजूद उनकी पत्नी ने जिस तरह महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए गरीबों की मदद का काम किया है उसे हम दिल से सलाम करते हैं.

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस राज्य के प्रत्येक जिले में बेहतरीन काम कर रही है और जो भी लोग बाहर फंसे हुए हैं उनकी वापसी के लिए प्रयास कर रहें हैं. ललन कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम ने पटना और अन्य क्षेत्रों में रमजान और उसके बाद भी खाद्य सामग्री बांटी है वो भी सराहना के पात्र हैं. उन्होंने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास से मांग की है कि वो बिहार युवा कांग्रेस को आर्थिक मदद दें ताकि वो इसी प्रकार गरीबों की मदद करती रहे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोसी नदी में जब बाढ़ आएगी तो युवा कांग्रेस को वहां पर भी राहत का काम करना है. ललन कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता दिनरात मेहनत कर रहे हैं. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वो बात हर याद रहती है कि हमारे लहू का एक एक कतरा देश के लिए कुर्बान है. इसी पर अमल करते हुए कोरोना संकट की इस घड़ी में हम पूरी तरह से तैयार हैं.