बिहार में अब 38 नहीं कुल 39 जिले होगे, CM नीतीश ने की बड़ी घोषणा, जानें कौन हैं इस लिस्ट में..
डेस्क : बिहार का 39वां जिला बनने को लेकर हलचल तेज हो गई है, बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने यह संकेत दिया कि जल्द ही राज्य में नए जिले बनाए जाने पर फैसला हो सकता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बाढ़ को जिला बनाए जाने की चिर लंबित मांग जल्द ही पूरी होगी।
बता दे की अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ के विभिन्न इलाकों के भ्रमण के दौरान उन्होंने यह कहा कि बाढ़ को जिला बनाए जाने की मांग यहां के लोग करते रहे हैैं। कुछ दिनों के बाद इन सब चीजों के बारे में फैसला लेंगे तो बाढ़ को कैसे छोड़ देंगे! इसे लेकर लोगों को सोचने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि बिहार में और भी कई जगह नए जिले बनाने की मांग रही है। इनमें बगहा की दावेदारी भी प्रबल है।
बगहा को पुलिस जिले का दर्जा पहले से ही मिला हुआ है। सीएम ने कहा की बाढ़ से मेरा पुराना लगाव है। सबसे पहले हम यहीं से सांसद बने थे। हम जब विधायक थे तब भी यहां आते रहते थे। यहां की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1989 से हम बाढ़ के लिए काम करते रहे हैैं। यहां पर सब कुछ हुआ है। यहां के लोगों की इच्छा को पूरा करते रहे हैैं और आगे भी करेंगे। बाढ़ के दौरान भी इस इलाके का हमने हवाई सर्वेक्षण किया था।
पहले जब हम सांसद थे तो हर जगह घूम लेते थे पर अब मौका नहीं मिल पाता है। बहुत दिनों से मेरे मन में था कि अपने पुराने क्षेत्र में एक बार फिर जाएं। उसी सिलसिले में लोगों से मिलने आए हैैं। गौरतलब है कि 2008 के परिसीमन में बाढ़ सिर्फ विधानसभा क्षेत्र बनकर रह गया, बाढ़ को जिला बनाने का संघर्ष 70 के दशक में शुरू हुआ और 22 मार्च 1991 को संयुक्त बिहार का 51वां जिला बनाने की घोषणा हुई, 1 अप्रैल को इसका औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन डीएम अरविंद प्रसाद ने किया था, लेकिन 2 अप्रैल 1991 को ही यह फैसला रद्द हो गया. तब से यह मांग जारी है।