सभी पुलिस अधिकारिओं को एक रात गाँव में बिताना होगा- गुप्तेश्वर पाण्डेय,डीजीपी, बिहार

बिहार : पुलिस के अलाकमान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया को बताया कि अब बिहार पुलिस ‘पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम को लेकर गांव गांव तक जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के हर थानेदार को अपने क्षेत्र के एक गांव में सप्ताह में एक रात बितानी होगी चाहे उनको खटिया, चौकी जो भी मिले उसी पर रात बितानी होगी और रात में उनको ये पता लगाना होगा कि ऐसे भूमिविवाद जिसमें हत्या होने की संभावना है साम्प्रदायिक सौहाद्र कैसा है गांव में कोई गरीब दलित शोषित आदमी को दबा तो नहीं रहा है और गांव के चौपाल पर बैठकर गांव की समस्या को सुनेंगे। साथ ही साथ डीएसपी हर पखबारा में एक रात अपने क्षेत्र के गांव में रुकेंगे और एसपी, डीआईजी , आईजी सहित डीजीपी खुद महीना में एक दिन अपने क्षेत्र के गाँव में नाइट हॉल्ट करेंगे।

बिहार पुलिस का यह कार्यक्रम कितना सफल हो पायेगा और क्या सकारात्मक परिणाम आयेंगे ये तो आने बाला वक्त ही बतायेगा, लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी जरूर कम होगी जिससे पुलिस को भी पब्लिकफ्रेंडली बनने में आसानी हो पायेगा।

परफॉर्मा बनाया जा रहा है मुख्यालय से होगी मोनिटरिंग

इसके लिये परफॉर्मा के माध्यम से अधिकारी इस कार्यक्रम के तहत जानकारी मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे इसे एडीजी लॉ इन आर्डर देखेंगे।