जल्द होंगे बिहार पंचायत चुनाव, ढाई लाख EVM से आयोग करायेगा चुनाव, जानिए कब तक जिलों में आएगा ईवीएम

न्यूज डेस्क : आगामी कुछ महीनों में बिहार पंचायत चुनाव की घोषणा और चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने को लेकर निर्वाचन आयोग ने कमर कस लिया है। आयोग चुनाव कराने के तौर – तरीके व रणनीति को अंतिम प्रारूप देने में जुटा हुआ है। मिल रही जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया अगस्त से शुरू होकर अक्टूबर माह तक कराए जाने की उम्मीद है। चुनाव पूरे राज्य में दस चरणों में होने की उम्मीद है। राज्य भर में करीब ढाई लाख ईवीएम से चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि एक जिले में कई चरण में चुनाव कराये जाएंगे । एक साथ दो प्रखंडों में चुनाव कराए जाने की चर्चा चल रही है।

ईवीएम मंगवाने का हुआ निर्देश जारी राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार पंचायत चुनाव करवाने के लिए 7 से 8 लाख ईवीएम मांगी थी। परंतु , इतनी मात्रा में ईवीएम की उपलब्धता नहीं होने से अब राज्य निर्वाचन आयोग को ढाई लाख ईवीएम से ही चुनाव कराने होंगे। लिहाजा चुनाव हेतु ईवीएम दूसरे राज्यों से मंगानी पड़ेगी । निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है, कि उन्हें किन राज्यों से ईवीएम मंगवानी है। सभी को कहा गया है कि 10 जुलाई तक ईवीएम को मंगवा लेना है।