बिहार में शराबबंदी का सच-बच्चों ने रो-रोकर बताया, किताब के लिए मिले थे पैसे, पिता जी दारू पी गए!

डेस्क: बिहार में शराबबंदी के नाम पर ढिंढोरा पीटने वाले बिहार के सीएम भले ही बड़े बड़े दावे करते हो, लेकिन जमीनी हकीकत देखने पर दांत तले अंगुलियां काटने को मिलती है, आप लोगों ने वो पुरानी कहावत तो जरूर सुने होगे, जिसमें कहा जाता है..जब बाप पिएगा दारू तो बेटा लगाएगा झाड़ू.. कुछ इसी प्रकार का बकाया मामला बिहार के रोहतास जिला से आया है. जहां, शराबबंदी के नाम एक कलयुगी पिता अपने बच्चों को किस तरह से मानसिक प्रताड़ित करते हैं,

बता दे की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 1 बच्चे रो रो., कर अपने पिता की करतूत बता रहा है, बच्चे से पूछा गया कि आपके पास किताब नहीं है तो उस बच्चे ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया, कहा… “किताब के लिए पैसे तो थे मगर उस पैसे के पिताजी शराब पी गए”।बच्चों के मास्टर साहब से रो-रो कर दुखरा सुना रहे आंसुओं से लथपथ मासूम बच्चों का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वाकया बिहार में शराबबंदी के हकीकत को नंगा कर रहा। घटना सासाराम के तिलौथू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पतलूका का बताया जा रहा है,

बता दे की वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, की इसमें एक स्कूल में एक बच्चा रो रो कर बता रहा है कि उसके पिताजी सारा पैसा शराब में खर्च कर देते हैं, जिस कारण उन्हें पढ़ने के लिए किताब नहीं खरीद पा रहे हैं, शिक्षक बच्चे से पूछ रहे हैं कि “पिछले 5 दिनों से कहे जाने के उपरांत भी तुमने किताब क्यों नहीं खरीदा? तो बच्चा कहता है कि उसके पिताजी सारा पैसा शराब में खर्च कर देते हैं और उसका किताब नहीं खरीद रहे हैं”