गर्व! Bihar के शिवम Indian idol Top-8 में बनाई जगह, खुशी से परिवार के लोग झूम उठे..

Shivam Indian idol Top-8 : बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आप एक हो जाएंगे आपको हजार मिलेंगी अभाव है तो सिर्फ संसाधन का लेकिन संसाधनों की कमी कभी भी प्रतिभावान लोगों के राखी अड़चन नहीं बन पाती है और वह कामयाबी के डगर पर निकल ही पड़ते हैं,

इस धरती से साहित्यकार रचनाकार राजनीतिज्ञ तमाम लोकगीत का और फनकार निकले हैं इसी कड़ी में बिहार के सारण जिले के लाल शिवम (Shivam ) ने म्यूजिकल रियलिटी शो इंडियन आइडल के 13वें संस्करण में अपनी जगह पक्की कर ली है वह आठवें स्थान पर काबिज हैं।

आवाज़ की दीवानी है ऑडिएंस: बिहार के सारण जिले के रहने वाले शिवम (Shivam ) की आवाज के कायल इंडियन आईडल के जजेस ऑडियंस के अलावा देशभर के अन्य कई लोग भी हैं संगीत इन्हें विरासत में मिली है ऐसा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि शिवम (Shivam ) के पिता डॉ अश्विनी खुद भी एक संगीतकार रहे हैं और उनकी माता जी को भी संगीत की शिक्षा दीक्षा प्रातः शिवम के पिता गुजरात के वडोदरा में एक संगीत महाविद्यालय में प्रधानाध्यापक जी हैं बचपन से संगीत की शिक्षा शिवम को उनके माता-पिता के द्वारा ही मिली ऐसा कह सकते हैं कि शिवम के पहले गुरु उनके माता-पिता ही थे।

3 साल की उम्र से गायकी कर रहे हैं: शिवम की माता ने एक समाचार पत्र को दिए गए साक्षात्कार में यह बताया कि शिवम 3 साल की उम्र से ही गीत गा रहे हैं उन्होंने काफी मेहनत करके इंडियन आईडल में अपनी जगह मजबूत की है।