भारत-चीन सीमा की गलवान घाटी में शहीद की पत्नी को बिहार सरकार ने दी नौकरी

डेस्क : भारत-चीन सीमा विवाद गलवान घाटी में शहीद मोहिउद्दीननगर के सुल्तानपुर पूरब निवासी शहीद अमर कुमार की पत्नी मीनू कुमारी को राज्य सरकार ने निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नौकरी दे दी है। उक्त आदेश का पत्र जिलाधिकारी, समस्तीपुर में जारी करते हुए उनकी पदस्थापना अंचल कार्यालय मोहिउद्दीननगर में कर दी है।

आदेश में लिखा गया है कि सरकार के संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालय के पत्र के आलोक में भारत-चीन लद्दाख सीमा पर हुई झड़प में शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को बिहार सरकार के अधीन नियुक्ति करने हेतु आदेश निर्गत किया गया है। आदेश के आलोक में शहीद की पत्नी मीनू कुमारी के द्वारा आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया गया है। जिसके आधार पर मीनू कुमारी को नौकरी दी गई है।

मीनू कुमारी की क्या है योग्यता शहीद की पत्नी मीनू कुमारी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है, सामान्य प्रशासन विभाग बिहार द्वारा आवेदिका को कलेक्ट्रेट संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक, वेतनाम पे बैंड 5200-20200 तथा ग्रेड पे 1900 लेवल-2, वेतनमान 19900-63200 पर नियुक्त करते हुए अंचल कार्यालय, मोहिउद्दीन नगर पदस्थापित किया गया है।