बिहार सरकार ने दी जनता को नये साल की सौगात, अब 31 जनवरी तक चलेंगी 22 MEMU पैसेंजर ट्रेनें , देखें पूरी सूची

डेस्क : बिहार को नये साल की सौगात मिली है कोरोना संकट के बीच। चूँकि अब ट्रेन सेवा धीरे-धीरे बहाल हो रही है। इसी क्रम में दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर रेल मंडल ने 11 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन समय 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। मालूम हो की पटना-दीनदयाल उपाध्याय ट्रेन पटना-गया, पटना-सहरसा सहित अन्य जगहों के लिए प्रतिदिन चल रही है।

MEMU(मेमू) पैसेंजर ट्रेन संख्या नाम और कहां से कहां तक प्रस्थान समय देखें:-

  1. 03211 पटना-गया पटना गया 18़ 30
  2. 03211 गया-पटना गया पटना 8़ 30
  3. 03213 झाझा-पटना झाझा पटना 5़ 30
  4. 03214 पटना-झाझा पटना झाझा 13़ 30
  5. 03217 बरौनी-दानापुर बरौनी दानापुर 5़ 00
  6. 03218 दानापुर-बरौनी दानापुर बरौनी 17़ 55
  7. 03221 पटना-आरा पटना आरा 17़ 40
  8. 03222 आरा-पटना आरा पटना 7़ 05
  9. 03229 पटना-दीनदयाल उपाध्याय पटना दीनदयाल 7़ 40
  10. 03230 दीनदयाल उपाध्याय-पटना दीनदयाल पटना 14़ 35
  11. 03261 पटना-बक्सर पटना बक्सर 18़ 30
  12. 03262 बक्सर-पटना बक्सर पटना 4़ 55
  13. 03353 पटना-गया पटना गया 8़ 00
  14. 03354 गया-पटना गया पटना 18़ 15
  15. 03357 दरभंगा-पटना दरभंगा पटना 15़ 00
  16. 03358 पटना-दरभंगा पटना दरभंगा 6़ 40
  17. 03359 सहरसा-पटना सहरसा पटना 15़ 00
  18. 03360 पटना-सहरसा पटना सहरसा 6़ 00
  19. 03631 नटेसर-फतुहा नटेसर फतुहा 13़ 40
  20. 03632 फतुहा-नटेसर फतुहा नटेसर 10़ 30
  21. 03487 जमालपुर-किउल जमालपुर किउल
  22. 3003488 किउल-जमालपुर किउल जमालपुर 9़ 45

वही, दानापुर रेल मंडल की ओर से ट्रेन की समय सारणी जारी की गयी है। यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त किया जा सकता है। छोटे-छोटे स्टेशनों में यात्रा की हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।इस फैसले के तहत पटना से कई शहरों के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा।बता दें कि गया अंतरराष्ट्रीय स्थल पर पिंडदान, बौद्ध और मुस्लिम धार्मिक स्थल के कारण धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां जाने के लिए यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसे लेकर पटना और गया के बीच 31 जनवरी तक तक दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।पटना-गया, दानापुर-बरौनी, पटना-झाझा, पटना आरा, पटना-डीडीयू (मुगलसराय),पटना-बक्सर, पटना- दरभंगा, पटना से सहरसा, फतुहा-नतेसर और जमालपुर से किउल पैसेंजर ट्रेन चलेगी।