बिहार में फिर से लगा 16 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, जारी हुआ नया गाइडलाइंस,जाने कहां मिलेगी छूट, कहा रहेगी पाबंदी

डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है जोकि सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। आलम यह है कि प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने बिहार में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। मुख्य सचिव कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 16 से 31 जुलाई तक बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन कायम रहेगा। गृह विभाग को अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया गया है अधिसूचना के मुताबिक 17 जुलाई से राज्य में पाबंदी लागू हो जाएगी। लॉकडाउन में नया गाइडलाइंस भी जारी किया गया है

जारी नया गाइडलाइंस आवश्यक केंद्र सरकार के अधीन सभी दफ्तर पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, डिफेंस, पुलिस, पेट्रोल पंप,पोस्ट ऑफिस सहित कुछ कार्यालय को इस लॉकडाउन में छूट मिली है, इसके साथ ही बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालय इस लॉकडाउन में बंद रहेंगे। सिर्फ कुछ विभागों को इसमें छूट दी गई है जो इस प्रकार हैं… बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि और पशुपालन विभाग. इसके साथ ही प्रदेश भर में सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं से जितने भी लोग जुड़े हैं उन लोगों को और उनके कार्यों को पूरी तरह से छूट दी गई है. सभी कमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे. इसके साथ ही फल, सब्जी, अनाज, दूध, मछली आदि के दुकान खुले रहेंगे.

हालांकि प्रशासन होम डिलीवरी की हरसंभव व्यवस्था करने का प्रयास भी करेगा. सभी बैंक और एटीएम भी खुले रहेंगे. होटल, रेस्टोरेंट्स खुले रहेंगे लेकिन वहां खाना खाने की व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान नहीं हो सकेगी उन्हें सिर्फ पैकिंग की सर्विसेज देनी होगी. रेल, हवाई सफर को मंजूरी दी गई है, ऑटो और टैक्सी पूरी राज्य में संचालित रहेंगे इसके अलावा जरूरी सेवाओं के लिए प्राइवेट गाड़ियों का संचालन हो सकता है बाकी सभी ट्रांसपोर्ट सर्विस की छूट नहीं रहेगी। नया लॉकडाउन में यह है कुछ जरूरी गाइडलाइंस जो सरकार ने जारी किया है।