बिहार चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, निर्वाचन आयोग ने दोपहर 12.30 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

डेस्क : बिहार में आगामी विस चुनाव को लेकर आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। आज साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में भारत निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने कहा कि आज की पीसी बिहार चुनाव पर होने वाली है। जिससे इस बात की तस्दीक हो गयी है कि आज बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान होना पक्का हो गया है।

तीन चरण में हो सकते हैं चुनाव कोरोनाकाल में कम से कम चरण में चुनाव करवाने की चुनाव आयोग की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो सकता है, 2015 के चुनाव में पांच चरणों में चुनाव हुए थे. बिहार विधानसभा चुनाव, देश के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे अलग, अनूठे और चुनौतीपूर्ण होंगे. कोरोना संकट के कारण पहले तो विधानसभा चुनाव कराने का विरोध सभी विपक्षी पार्टियों ने किया, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में चुनाव समय पर ही होगा. कोरोना संकट में चुनाव कराने को लेकर शुरू से ही सरकार तैयार है।