‘बिहार में का बा’ का जवाब देने के लिए उतरी भाजपा जल्द लॉन्च करेगी ‘बिहार में ई बा’ गाना

डेस्क : भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनकी डिजिटल टीम बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नए गाने का कलेक्शन जारी करने वाली है। इस गाने के माध्यम से पार्टी ” बिहार में का बा” गाने का जवाब देगी, “बिहार में ई बा” गाने से। इस गाने के माध्यम से नीतीश कुमार के किए हुए सभी कामों एवं उसमें पाई गई उपलब्धियों का उल्लेख किया जाएगा। जिसके तहत विधानसभा चुनाव में एनडीए, गठबंधन में बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी सहभागी बनेगी।

भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही अपने चुनाव अभियानों में आकर्षक गीत सुना कर मतदाताओं को रिझा ले जाती है। बस इस ही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पार्टी बिहार में बोले जाने वाली अनेकों भाषाओं के माध्यम से जनता से जुड़ना चाहती है और अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाना चाहती है। 28 अक्टूबर से होने जा रहे पहले चरण के मतदान से पहले इन गानों को प्रसारित कर दिया जाएगा और इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति का कहना है कि हम बिहार के लोगों को मैथिली और भोजपुरी जैसी भाषाओं के माध्यम से यह बताने की कोशिश करी जाएगी कि “बिहार में ई बा” यानि की बिहार में यह है।