बिहार चुनाव : नए ईवीएम से होगा विधानसभा का चुनाव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया आदेश

डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इस बार चुनाव नए ईवीएम से कराया जाएगा और इसमें ईवीएम का नाम M-3 रखा गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस ईवीएम की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवास ने दिया। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को इस नए ईवीएम से ही चुनाव कार्य किए जाने का निर्देश दिया है उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि पुराने ईवीएम की जगह नए ईवीएम दूसरे राज्य से मंगाने का निर्देश दिया है।

श्रीनिवासन श्रीनिवास के अनुसार बिहार में 3 राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश से मंगाए जाएंगे। इन राज्यों में आम चुनाव ईवीएम द्वारा ही कराए गए थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया इस ईवीएम का मॉडल थोड़ा एडवांस है इस ईवीएम से उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने पर चुनाव में कोई परेशानी नहीं होगी।

200 से अधिक उम्मीदवार होने पर ही बैलट यूनिट के माध्यम से मतदान के लिए ईवीएम में व्यवस्था की जा सकेगी। इसके पूर्व ईवीएम में 64 से ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति में मतदान के लिए बैलट पेपर इस्तेमाल का प्रावधान था। इससे पहले विधानसभा व लोकसभा चुनाव ईवीएम मॉडल 2 से कराया गया था इसका सॉफ्टवेयर पुराना हो चुका है इसके अतिरिक्त मॉडल-2 ईवीएम में बैलट यूनिट भी कम संख्या में जुड़ जा सकते हैं इसीलिए अब मॉडल-3 में टेंपल डिटेक्शन फीचर सहित कई खासियत बीईएल द्वारा बनाई गई है। यदि कोई इससे छेड़छाड़ करता है तो यह अपने आप काम करना बंद कर देती है इसके अलावा अगर मशीन में कुछ खराबी आए तो यह स्वयं ही इसे ठीक भी कर लेती है। सॉफ्टवेयर में अगर कुछ फॉल्ट हो तो उसे पकड़ लेगी और इसके डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। इस मशीन के कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट आपस में संवाद करने में भी सक्षम है। सभी तरह से मिलाकर यह एवीएम M-2 से काफी एडवांस और बेहतर है।