बिहार के डीजीपी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, पल में कर सकते हैं इस नंबर पर भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की शिकायत

डेस्क : अब भ्रष्टाचारियों को किसी तरह से बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि अब जनता के साथ किसी तरह से दुर्व्यवहार और अपराधियों को प्रोत्साहन करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी पुलिसकर्मी ऐसा करता पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी कदम की ओर एक पहल उठाते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक ऐसे तरीके को अपनाया है जिससे अब कोई भी भ्रष्ट पुलिसकर्मी नहीं बच पाएगा। आपको बता दें कि अब जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस वालों की खबर अब जनता केवल एक फोन कॉल के जरिए डीजीपी तक पहुंचा सकती है। हालांकि इसमें एक यह नियम भी है कि जिस भी व्यक्ति द्वारा सूचना दी जाएगी, उसकी पहचान किसी तरह से उजागर नहीं की जाएगी।

आप 94316 02301 पर फोन कर सकते हैं इसके साथ ही इस नंबर पर व्हाट्सएप की भी सुविधा उपलब्ध है। शिकायत 31 मई तक की जा सकती है और फोन करने का समय केवल सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। डीजीपी द्वारा शुरू की गई इस मुहिम की सबसे खास बात यह है कि इसमें जिस भी किसी के द्वारा आरोप लगाए जाएंगे उसके साक्ष्य होना जरूरी है, तभी उसे मान्य समझा जा सकता है।

किसी तरह की गड़बड़ी का साक्ष्य मिला तो फिर पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर जांच पड़ताल भी की जा सकती है। इसलिए सही सूचना ही डीजीपी तक पहुंचाएं, जिसका पूरी तरह साक्ष्य मिलता हो। सूचना देने वाले व्यक्ति के मर्जी से ही उसका नाम और पता उजागर किया जाएगा।

केवल बुराइयां ही नहीं अच्छाइयों को भी बताएं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की इस मुहिम का केवल एक ही मकसद है कि अपराध की रोकथाम की जा सके… पर इसका यह मतलब नहीं कि केवल आप भ्रष्ट पुलिस वालों की सूचना डीजीपी को पहुंचाएं। यदि कोई दिल से ईमानदारी के साथ जनता की मदद कर रहा है और हर तरह से उन्हें सुविधा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है तो आप इस बात को भी डीजीपी से सार्वजनिक कर सकते हैं।