बिहार कोरोना अपडेट : 90 नए मामलों के साथ मरीज़ों का आंकड़ा पहुँचा 3275

डेस्क : बिहार में आज कोरोना के 90 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 3275 पहुंच गया है जिसमे सबसे ज्यादा 19 मामले जहानाबाद से आये हैं, 8 मामले गोपालगंज से और 7 मामले मधुबनी से हैं। बिहार में जब से प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हुआ है तभी से कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड तेज़ी देखी जा रही है। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 232 मरीज़ मिले हैं तो वहीं रोहतास में 201, बेगूसराय में 180 ,मधुबनी में 183 और मुंगेर में 148 मामलों की पुष्टि हुई है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है।

एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 1050 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 15 लोगों की अभी तक मौत हुई है। बिहार में कल सिर्फ 2000 सैंपल की जांच की जा हुई है जो कि एक चिंता का विषय है।