बिहार कोरोना अपडेट : 95 ताज़ा मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 6000 के पार

डेस्क : बिहार में शुक्रवार दोपहर को कोरोना के 95 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 6043 पहुंच गया है, जिसमे की सबसे ज्यादा 12 मामले रोहतास में, 11 मामले भागलपुर में, 10-10 मामले कटिहार एवं मधुबनी में और 8 मामले समस्तीपुर में दर्ज किया गए हैं। बाकी कुछ जिलों में 1 से 7 की संख्या में कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या भागलपुर में है जहां अभी तक 306 मरीज़ मिले हैं तो वहीं पटना में 297 और बेगूसराय में 292 मामलों की पुष्टि हुई है।

उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 3086 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण राज्य में अब तक 34 लोगों की मौत हुई है। बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2923 रह गयी है।