बिहार में आज रिकॉर्ड 85 नए मामलों के साथ मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 696

डेस्क : बिहार में आज कोरोना के रिकॉर्ड 85 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 696 पहुंच गया है और ये एक दिन में दर्ज किया गया सबसे अधिक मामला है जिसमे की सबसे ज्यादा 18 मामले भागलपुर से हैं , 12 नालंदा, 11 मुंगेर, 9 मामले पटना से हैं तो वहीं किशनगंज में 8 , मधेपुरा और सहरसा में 7-7 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या मुंगेर में है जहां अभी तक 114 मरीज़ आये हैं तो वहीं पटना में 6, बक्सर में 56, नालंदा में 51 मामले आये हैं। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। हालांकि बिहार में अभी तक 318 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 6 लोगों की अभी तक मौत हुई है। मामले की जानकारी बिहार चिकित्सा के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने दी।