बिहार: गंगा के ऊपर शुरू हुआ महात्‍मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निर्माण कार्य, जानिये- कब बनकर होगा तैयार

न्यूज डेस्क: बिहार वासियों के लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है, खासकर, राजधानी पटना से हाजीपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का यात्रा और भी सुहाना होने वाला है। क्योंकि, गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन के सुपरस्ट्रक्चर का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है, साथ ही गंगा किनारे स्थित पिलरों पर डेक स्लैब के निर्माण की गति भी पहले से बढ़ी है, कई जगह स्टील ट्रश को चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है जबकि कई जगह तेजी से काम हो रहा है, कुछ जगह डेक स्लैब को ढाला भी जा चुका है, यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जून 2022 की घोषित तिथि से पहले ही पूरा कर लिया जायेगा।

नई तकनीक से गंगा नदी के भीतर बन रहा है पुल: बताते चलें कि गंगा नदी के भीतर गांधी सेतु के छह पिलर (पिलर संख्या 39 से 45 तक) स्थित है, इन पर कैंटलीवर तकनीक से पुल बनाया जा रहा हैं, इसके अंतर्गत सेतु के दोनों ओर से नदी के भीतर स्थित पिलरों पर स्टील ट्रश को बिछाने ओर डेक स्लैब बनाने का काम हो रहा है। सेतु के 46 में से छह पिलरों पर स्टील ट्रश इरेक्शन के बाद डेक स्लैब को ढालने का काम भी पूरा हो चुका है, इनमें पिलर संख्या एक से चार तक और 27 से 30 तक शामिल है।