Bihar Board के परीक्षार्थी ध्यान दे! बदल गया है आपके स्कूल का कोड, जल्दी से जान लीजिए नया कोड..

Bihar Board Code : बिहार एजुकेशन बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले बड़ा फायदा लिया है। इस निर्णय के तहत बिहार बोर्ड के अधीन सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का कोड बदल दिया गया। बताया जा रहा है कि बिहार शिक्षा बोर्ड की ओर से यह एक बड़ा फैसला है। इस बात की जानकारी सभी छात्र – छात्रों को होनी चाहिए। तो आइए इसे विस्तार से समझते हैं।

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने से पहले बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है (Bihar Board Exam 2023). इसके तहत बड़ी संख्या में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का कोड बदला गया है. स्टूडेंट्स, शिक्षकों व अभिभावकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए.

मालूम हो कि साल 2007 में इंटर को सेकेंडरी से अलग कर दिया गया था। उस समय स्कूलों को नए कोड दिए गए थे। अब 16 साल बाद फिर से स्कूलों के कोड में बदलाव किया जा रहा है। पुराने कोड जहां 10 अंकों के होते थे, वहीं नए कोड में उन्हें एक अंक बढ़ाकर 11 अंक कर दिया गया है।

यहां देखें कोड : बिहार बोर्ड से संबद्ध 9200 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कोड में बदलाव किया गया है. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नया स्कूल कोड आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर अपलोड कर दिया है। वेबसाइट पर बीएसईबी न्यू कोड लिंक पर पहुंचकर नए कोड की जांच की जा सकती है।

एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी : बिहार बोर्ड स्कूल कोड के माध्यम से स्कूलों की सभी गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रखी जा सकेगी। नए स्कूल कोड में अंग्रेजी अक्षर और नंबर जोड़े गए हैं। इसके जरिए यह जानकारी भी मिल सकेगी कि एक स्कूल में कितने छात्र हैं और उन्हें कौन-कौन सी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं आदि।

ये भी पढ़ें   चाचा बनने पर जश्न में डूबे Tej Pratap Yadav, खुशी से खूब बांटी मिठाई..

इस तरह तैयार किया गया 11 अंकों का कोड : स्कूल कोड का पहला अक्षर स्कूल के स्तर को इंगित करेगा – माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक या दोनों2- दूसरा अक्षर इंगित करेगा कि स्कूल लड़के हैं, लड़कियां हैं या छात्र3- तीसरा-चौथा अक्षर उस उप-विभाजन को इंगित करेगा जिसमें विद्यालय स्थित है 4- पाँचवें तथा छठे अक्षर से जिले की पुष्टि होगी 5- अन्तिम 5 अंक विद्यालय के सरकारी, अशासकीय एवं अल्पसंख्यक होने की स्थिति दर्शायेंगे।

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????