बिहार: 15 जिलों में बाढ़ से 21.45 लाख लोग प्रभावित, अब तक 73 लोगों की मौत।

बिहार में बाढ़ और जलजमाव से 15 जिलों में लगभग 21.45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि अब तक बाढ़ में 73 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नौ लोगों के जख्मी होने की खबर है. वहीं, जिन जिलों में बाढ़ के पानी से जल जमाव की समस्या है. वहां पानी और बिजली का संकट अभी तक कायम है. विभाग के मुताबिक बिहार के 15 जिलों के 92 प्रखंडों के 506 पंचायतों के अंतर्गत 959 गांव बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 45 राहत शिविर एवं 324 सामुदायिक रसोई चला कर राहत पहुंचाया जा रहा है.

1124 सरकारी एवं निजी नावों को लगाया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 23 टीमें लगी हैं. इसके अतिरिक्त चार टीम भी इन जिलों में काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक पटना में 60 मोटर वोट के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की आठ टीमें लगी हैं.

राहत-बचाव के दौरान बुधवार तक 69,752 लोगों को रेस्क्यू किया गया. 361 मरीज और 31 गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला गया है. अभी तक दो हेलीकॉप्टर से 7500 फूड पैकेट को गिराया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के खाने के लिए पटना में जगहों पर सामुदायिक किचेन बनाया गया है.

20 चिकित्सकों को एंबुलेंस के साथ जीवन रक्षक दवाइयों के साथ तैनात किया गया है. पानी घटने के बाद बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया गया है. उधर, दूसरी ओर बारिश खत्म होने के तीसरे दिन बुधवार को राजधानी के कुछ हिस्सों से पानी निकाला गया. लेकिन, अब भी दर्जनों इलाकों में जलजमाव है. खासकर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजेंद्र नगर का पूरा इलाका, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, आर्य कुमार रोड, दिनकर गोलंबर से प्रेमचंद रंगशाला जाने वाली सड़क, कंकड़बाग के ऑटो स्टैंड, डिफेंस कॉलोनी की हालत खराब है।