किराएदार से जबरन किराया मांगने वाले मकान मालिक पर होगी कारवाई

डेस्क : लॉकडाउन में किरायेदारों पर दबाव डाल उनसे पैसे निकलवाना मकान मालिकों के लिए महंगा पड़ सकता है। जबरन किराया मांगने वाले कई मकान मालिकों के खिलाफ दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में केस दर्ज हुआ है। मुखर्जी नगर में सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले ज्यादातर छात्र किराए के मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि इन छात्रों से मकान मालिक जबरन पैसा वसूल रहे थे। छात्रों ने मकान मालिकों को काफी समझाया कि इस लॉकडाउन में उनके पास पैसे नहीं हैं। कुछ दिन के लिए मोहलत भी मांगी। लेकिन मकान मालिकों ने इनकी एक न सुनी।

थक हार कर इन छात्रों ने मुखर्जी नगर थाने में इनकी शिकायत कर दी। खबर के मुताबिक मुखर्जी नगर थाने में 9 मकान मालिकों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज हुआ है। बता दें कि ये धारा सरकारी काम में बाधा डालने के खिलाफ किया जाता है। जिसके तहत एक माह की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइडलाईन के मुताबिक, अगर कोई मकान मालिक श्रमिकों या छात्रों पर किराया के लिए दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत कार्यवाई हो सकती है।

इस आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट,डिप्टी कमिश्नर एसएसपी,एसपी पर है। बता दें कि शनिवार सुबह से ही “NoRoomRent” हैशटैग के साथ यह मामला ट्विटर पर ट्रेंडिग में है। लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को उनके मकान मालिकों ने घर से निकाल दिया । जिसके कारण हजारों लोगों को पैदल ही अपने घर की ओर लौटना पड़ रहा है।