बड़ी खबर : मिथिला विश्वविद्यालय में तृतीय खंड व प्रथम खंड की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : कोरोनाकाल में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए एक बार फिर राहत प्रदान की है। कुलपति के आदेश से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने पत्र जारी करते हुए सत्र 18 – 21 के स्नातक तृतीय खंड व सत्र 20 -23 के प्रथम खंड के नामित छात्र छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि ( विलंब शुल्क के साथ ) आगामी पांच जून तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए उक्त तिथि विस्तारित कर छात्रों को राहत दी गयी है।

ताकि सभी छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकें । संसोधित तिथि जारी होने से पहले परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि सामान्य विलम्ब शुल्क तीस रू० के साथ दिनांक 18 मई तक निर्धारित थी, उसे 5 जून तक विस्तारित की जाती है। पत्र के अनुसार सभी छात्र छात्राएँ ऑनलाइन के माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा करेंगे। सभी प्रधानाचार्य को कहा गया है, कि छात्र छात्राओं द्वारा जमा किये गये परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद अवश्य ही उपलब्ध कराने की बात कही गयी है। साथ ही कहा गया कि यदि छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरते समय पूर्व निर्धारित शुल्क से कम शुल्क जमा किया हो तो शेष शुल्क महाविद्यालय में जमा लेकर उसे रसीद दिया जाएगा। और , यदि प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर से उसे सुधार कर विश्वविद्यालय को सूचित करेंगे ।