बड़ी खबर : अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, बिहार के इन शहरों तक जाएंगी ये ट्रेन

डेस्क : हाल ही में सरकार ने यह फैसला लिया था कि वह दूसरे राज्यों से गंतव्य राज्यों तक मजदूरों को और अन्य यात्रियों को जो बाहर फंसे हुए हैं उनको वापस लाएगी इस वजह से उसने आईआरसीटीसी की वेबसाइट भी चालू कर दी थी ताकि लोग ट्रेन की टिकट बुक कर सकें। साथ ही साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी उनके बीच में कोई खलल नहीं होगी । इसी बीच एक जरूरी सूचना यह आ रही है कि दिल्ली से बिहार के लिए ट्रेन चलाई जा रही है जो कि बिहार के भागलपुर दरभंगा और बरौनी के लिए चालू करी गई हैं तकरीबन 3 ट्रेनें हैं जो दिल्ली से बिहार के लिए रवाना होने वाली है या खबर रेलवे अधिकारी ने ट्वीट कर दी है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाने का आज पहला दिन है दिल्ली से तकरीबन 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन है जो भागलपुर के लिए चलेंगी , पहली ट्रेन 2:00 बजे ,दूसरी ट्रेन शाम 5:00 बजे दरभंगा के लिए और तीसरी ट्रेन शाम 7:00 बजे बरौनी के लिए दिल्ली से छूटेगी ,इसका मतलब यह है कि बिहार के लिए दिल्ली से आज प्रवासी मजदूरों के लिए तीन ट्रेनें लग जाएंगी और इसके लिए श्रमिक यात्रियों से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने की अपील रेलवे ने कर दी है। ट्रेन स्टेशन पर सारे प्रवासी मजदूरों की जांच कराई जाएगी साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करना पड़ेगा और सारे एतिहाद बरतने पड़ेंगे ताकि उन्हें कोरोनावायरस संक्रमित होने से बचाया जा सके।