बड़ी खबर: 24 घंटे के अंदर कोरोना से बिहार के दो डॉक्टरों की गयी जान

डेस्क : कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है हर तरफ इसी का खौफ है, इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार के कुछ जिलों में 16 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। लेकिन यह कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अब इसी कोरोना ने पिछले 24 घंटों में बिहार के दो डॉक्टरों की जान ले ली है। पीएमसीएच के एक डॉक्टर को कोरोना के संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

बिहार में पिछले 2 दिनों में यह दूसरा मामला है जब इस संक्रमण का शिकार कोई डॉक्टर हुआ है।यह डॉक्टर एनके सिंह है जिनकी मौत कोरोना की वजह से हो गई है जो ईएनटी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। 70 साल के प्रोफेसर पिछले 8 दिनों से भर्ती थे उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया था लेकिन उनकी मौत हो गई। इससे पहले भी सोमवार को गया के डॉक्टर को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने शोक संवेदना प्रकट की है। आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि कोरोना वॉरियर्स का इस तरह से जाना काफी दुखद है।

कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही है काफी वृद्धि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 17000 के पार हो गई है। बिहार सरकार में मंत्री शैलेश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से 1116 नए मामले सामने आए हैं जो वाकई में चिंता का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 17421 से पहुंच गई है पटना में सोमवार को सर्वाधिक 228 नए मामले में हैं नेता हो अभिनेता हो इस कोरोना ने किसी को नहीं छोड़ा है धीरे-धीरे करके सभी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।