बड़ी खबर : विधान परिषद सदस्य के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे सीएम नीतीश, अब सभापति पाये गए हैं कोरोना पॉजिटिव

डेस्क : बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना का कहर हर जगह जारी है सभी को अपनी चपेट में ले रहा है इसका कहर अब सियासी गलियारों में भी अपना पैर पसारने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना सैपंल की जांच की गई तो उनका रिपोर्ट पॉजिटिव निकला। कार्यकारी सभापति के अलावा उनकी पत्नी एवं कई अन्य सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है,जबकि परिवार के दूसरे लोगों और दूसरे करीबियों के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवार के करीबियों ने बताया कि सभी लोगों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को हुआ था शपथ ग्रहण शपथ ग्रहण कार्यक्रम बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित 9 सदस्यों को सदन के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को शपथ दिलाई।बिहार विधान परिषद के सभागार में बुधवार को आयोजित एक समारोह के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में भी शपथ ली। शपथ लेने वालों में जदयू के गुलाम गौस,कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी, राजद के मोहम्मद फारुख,चंद्रबली सिंह चंद्रवंशी और सुनील कुमार सिंह, भाजपा के संजय मयूख, सम्राट चौधरी और कांग्रेस के समीर कुमार सिंह शामिल थे। जिन्हें 29 जून को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।

कार्यक्रम में सीएम समेत और मंत्री थे मौजूद इस शपथग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्रीगण श्रवण कुमार,मंगल पांडे, विनोद नारायण झा सहित बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक रीना यादव, सदस्यगण प्रेमचंद्र मिश्रा, वीरेंद्र नारायण यादव, सीपीसी विधायक अब्दुल बारी सिद्धकी, भोला यादव सहित कई और लोग भी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि इससे पहले भी बिहार के कई राजनेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, मंत्री विनोद सिंह, विधायक जीवेश मिश्रा और औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर का रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि इन सबके बीच रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दिया है और अस्पताल से छुट्टी लेकर वो घर आ गए हैं।