बड़ी खबर : बिहार में नये साल के आते ही खुलेंगे सभी स्कूल, कोचिंग व हॉस्टल, कोरोनाकाल में ठप हो गया था सब

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर कोरोनाकाल में बिहार में सभी कोचिंग , होस्टल और स्कूल खोल दिये गए हैं। हलांकि खोलने का समय 4 जनवरी को है। जब पूरे बिहार में स्कूल और कोचिंग खोल दिये जायेंगे । उसके ठीक पन्द्रह दिन बाद समीक्षा की जाएगी । इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के बैठक के बाद सचिव दीपक कुमार ने दी है। आपको बता दें कि ठीक एक दिन पहले बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कोरोना काल में स्कूल कोचिंग खोले जाने को रिस्की बताया था। परंतु शुक्रवार की शाम मिली खबर के मुताबिक सीनियर सेक्शन के सभी स्कूल कोचिंग व होस्टलों को नए साल के 4 जनवरी को खोल दिये जायेंगे ।

15 दिनों के बाद होगी समीक्षा सीनियर सेक्शन खोलने के 15 दिनों की समीक्षा के बाद सभी जूनियर क्लास को खोला जाएगा. आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इसका फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दी. कोरोना संकट के बाद बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया था. इसके अलावे होस्टल को भी बंद कर दिया गया था. जिसके बाद आज खोलने को लेकर सरकार का नया आदेश आया है.