Bihar : मैट्रिक परीक्षा की कॉपी में भोजपुरी गाने – “तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे…”

डेस्क : बिहार बोर्ड (Bihar Board) में इन दिनों इंटरमीडिएट और मैट्रिक का उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन जारी है। वही उत्तर पुस्तिका की जांच कर रहे शिक्षक परीक्षार्थी का आंसर कॉपी देख कर आश्चर्यचकित भी हो रहे है। कई छात्र प्रश्न के उत्तर की जगह भोजपुरी गाने तो..कई छात्र अपना मोबाइल नंबर लिख दिए है।

ऐसे ही कुछ उत्तर पुस्तिका की कटिंग इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताते चलें कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) और विवादों का नाता पुराना है, बिहार बोर्ड कभी टॉपर स्कैम तो परीक्षा में चोरी के लिए समय-समय पर बदनाम होता रहा है, एक बार फिर से बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक रिजल्ट के पहले काफी चर्चा में है। लेकिन, इस बार गलती बिहार बोर्ड की नहीं बल्कि विद्यार्थी की है।

दरअसल, मैट्रिक परीक्षा के कॉपी जांचने के दौरान कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। मैट्रिक की कुछ उत्तर पुस्तिका पर लड़कियों ने लिखा है कि “सर प्लीज परीक्षा में पास कर दीजिएगा नहीं तो किसी अच्छे लड़के से शादी नहीं हो पाएगी और पापा घर से निकाल देंगे”। एक छात्र ने लिखा है, की ” मैडम पास करा दीजिए, मेरी शादी तय हो गई है, ऐसी ही कई कॉपियों में छात्राओं ने भी पास कराने के लिए अपील की है, इतना ही नहीं 500 रुपये के साथ मार्मिक पत्र भी लिखा गया है,

इसमें मैट्रिक पास नहीं होने पर शादी टूट जाने की बात की गई है। उत्तर पुस्तिका पर कई परीक्षार्थी अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिए हैं। एक छात्र ने तो हद कर दी, 21 नंबर के प्रश्न के जवाब में लिखा है, “तोहरा अंखिया के कजरा ही जान झगड़ा करा देले बा… और 22 नंबर के प्रश्न के जवाब में लिखा है, ‘तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे…”आर्ट सब्जेक्ट की एग्जाम कापी में लिखे भोजपुरी गाने की स्क्रीन शाट वायरल होने के बाद तमाम तरह की चर्चा हो रही है।