पटना मेट्रो में नौकरी करने का बेहतरीन मौका, इन पदों पर निकली है वैकेंसी, जानें- वैकेंसी डिटेल..

न्यूज डेस्क : बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है। जो युवा अभी नौकरी की तलाश में है। उसके लिए यह खबर बेहद ही महत्वपूर्ण है। बताते चलें कि पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इसी को लेकर विभाग पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एजेंसी के माध्यम से बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू की है। विभाग की ओर से ऐसी एजेंसी को हायर करने के लिए निविदा जारी की गयी है जो पटना मेट्रो के लिए मैनपॉवर की आपूर्ति करेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुल 22 पदों पर एजेंसी के माध्यम से युवाओं को नौकरी पर रखे जायेंगे। इस बहाली में ड्राफ्ट मैन से लेकर आइटी एजिक्यूटिव स्तर के कर्मचारी होंगे। इन पदों पर निकली है बहाली:

पदपद की संख्याएक माह का वेतन
ड्राफ्ट मैन120 हजार
आइटी एजिक्यूटिव230 हजार
स्टेनोग्राफर525 हजार
डाटा इंट्री ऑपरेटर418 हजार
सपोर्टिंग स्टाफ1010 हजार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिलहाल, पटना मेट्रो रेलवे के काम जोरों शोरों पर चल रहा है। जो मेट्रो परियोजना के तहत 2 कॉरिडोर में बनाया जाएगा। एक कॉरिडोर पीएमसीएच (PMCH), गांधी मैदान, रेलवे स्टेशन और राजेंद्र नगर की लोकेशन को कवर करेगा। तो वही तरफ़ दूसरा कॉरिडोर आरपीएस मोड़, पाटलीपुत्रा, राजा बाजार, पटना जू, विकास भवन, हाईकोर्ट, पटना स्टेशन, मीठापुर तक का होगा।