ऑटो ड्राइवर यात्रियों से वसूल रहे हैं दोगुना किराया, परिवहन विभाग के आदेशों को किया दरकिनार

डेस्क : एक तरफ जहां कोरोना ने सबको को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी तरफ लोग दोगुना ऑटो किराया देने से परेशान है। 31 मई के पहले ऑड-ईवन नंबर से ऑटो और बसों का परिचालन किया जा रहा था लेकिन 1 जून से ऑटो और बसों का परिचालन पर लगी पाबंदी हटा दी गई है,अब ऑड-ईवन नंबर से ऑटो नहीं चल रहा है, फिर भी ऑटो ड्राइवर वाले अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे है और यात्रियों से दुगना किराया वसूल रहे हैं। जबकि परिवहन विभाग ने निर्धारित किराए पर ही सवारी बैठाने निर्देश भी दिया है।

यात्रियों का कहना है कि अगर एक ऑटो में दो तीन सवारी रहे तो दोगुना किराया देने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन, ऑटो खचाखच भरा रहे और दुगना पैसा मांगे तो यह गलत बात है।यात्रियों का यह भी कहना है कि ऑटो ड्राइवर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं ऑटो में एकदम खचाखच सवारी भर रहे हैं। उधर ऑटो चालकों का भी कहना है कि इतनी भी सवारी नहीं मिल रही है कि पेट्रोल डीजल का दाम निकल सके। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा का कहना है कि कई ऑटो चालकों को किराए के बारे में पूरी जानकारी नहीं है उन लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लॉकडाउन खुलने से कामकाज भी शुरू हो गई है और यही वजह है कि लोगों का ऑफिस आना जाना शुरू हो गया है.

दानापुर, पटना सिटी और परसा- पुनपुन रूट में यात्रियों से दुगना से तिगुना किराया वसूला जा रहा है, ऐसे में यात्री भी क्या करें काम भी जरूरी है इस वजह से वह इतना अधिक पैसा देने पर मजबूर है। यात्रियों का कहना है कि पहले दानापुर से जंक्शन का किराया 18 रूपया था लेकिन अब ऑटो वालों ने उसे दोगुना कर ₹36 कर दिया है। वहीं गांधी मैदान के लिए किराया भी दोगुना कर उसे 40 रूपये कर दिया गया है।