रेलवे यात्री ध्यान दें, बिहार के इन शहरों के लिए शुरू हुआ 7 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क : यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा और 07 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने विभागीय जानकारी देते हुए कि इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।

  • 05241 सोनपुर-पंचदेवरी डेमू पैसेंजर स्पेशल 16.09.2021 से अगली सूचना तक सोनपुर 16.50 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 22.10 बजे पंचदेवरी पहुंचेगी ।
  • 05242 पंचदेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 17.09.2021 से अगली सूचना तक पंचदेवरी से 06.15 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 11.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05541 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन रक्सौल से 05.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 06.20 बजे नरकटियगंज पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05542 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन नरकटियागंज से 09.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05595 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 04.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05596 मुजफ्ुरपुर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 12.25 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 17.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 08.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 12.25 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन रक्सौल से 16.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 17.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन नरकटियागंज से 03.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 06.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 15.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.23 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 03645 दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर स्पेशल 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन दिलदारनगर से 11.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 12.20 बजे तारीघाट पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 03646 तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल 16.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन तारीघाट से 13.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.50 बजे दिलदारनगर पहुंचेगी ।
  • 03601/03602 एवं 03327/03328 पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 16.09.2021 से अगले आदेश तक (सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए) प्रतिदिन किया जाएगा ।
  • गाड़ी संख्या 03601 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल धनबाद से 11.40 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी । यहां से यह गाड़ी संख्या 03327 सिंदरी टाउन-गोमो पैसेंजर बनकर सिंदरी टाउन से 13.40 बजे खुलकर 16.00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03328 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से 16.35 बजे खुलकर 18.55 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी तथा यहां से यह 03602 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर बनकर 19.50 बजे सिंदरी टाउन से प्रस्थान कर 21.10 बजे धनबाद पहुंचेगी ।